घटता ही जा रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, पाकिस्तान का फिर बढ़ गया

Updated on 21-12-2024 01:20 PM
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह घटा है। पिछले ढाई महीने में 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह को छोड़ दें तो विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट ही हो रही है। अब 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से $1.9 billion की कमी हुई है। उधर, अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में इस सप्ताह बढ़ोतरी दिखी है।
छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $1.988 billion की गिरावट हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.235 billion की भारी गिरावट हुई थी। इसी के साथ अपना विदेशी मुद्रा भंडार अब घट कर $652.869 billion रह गया है। बीते ढाई महीने में सिर्फ 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें 1.51 billion dollar की बढ़ोतरी हुई थी। उससे पहले तो, लगातार आठ सप्ताह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी ही हो रही है। इसी साल 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भारी कमी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) में भारी कमी हुई है। 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $3.047 Billion की कमी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 562.576 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व बढ़ गया
बीते सप्ताह अपना गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार बढ़ गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में $1.121 Billion की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 68.056 Billion पर पहुंच गया है।

एसडीआर में कमी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 35 Million डॉलर की कमी हुई है। अब यह घट कर 17.997 बिलियन डॉलर रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में भी कमी हुई है। इस सप्ताह इसमें $27 Million की कमी हुई है। अब यह घट कर $ 4.240 Billion का रह गया है।

पाकिस्तान का बढ़ गया भंडार
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। तब भी वहां का विदेशी मुद्रा भंडार ढाई महीने से बढ़ ही रहा है। हां, सिर्फ 6 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में मामूली 19.1 मिलियन डॉलर की गिरावट दिखी थी। पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के मुताबिक 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 31.8 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार 16.632 मिलियन डॉलर का हो गया है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
 24 December 2024
सरकार की जमाने में स्कूटर और ब्रेड बनाया करती थी। फिल्म रोल और होटल बनाने का काम भी उसी ने संभाला था लेकिन निजी विकल्प बेहतर थे। आम धारणा है…
 24 December 2024
जिला उपभोक्ता फोरम ने दो अलग-अलग मामलों में एअर इंडिया के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह मामला भोपाल के अरेरा…
 23 December 2024
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…