नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा स्थगित कर दिया है। इस दौरे में दोनो देशों की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज होनी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि इस सीरीज को अगले सत्र तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगले सत्र में तीन मैचों की इस सीरीज के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। कोरोना के कारण भारतीय महिला टीम ने पिछले 10 महीने से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पायी है। उसने अपना पिछला मुकाबला मार्च में टी20 विश्वकप में खेला था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए)के अंतरिम सीईओ निक हॉक्ले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अगले सत्र में भारत की मेजबानी को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम अगले सत्र के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक विस्तारित शेड्यूल देने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम भारत की इस सत्र की मेजबानी कर पाएंगे। मगर कोरोना वायरस के चलते हमें इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कैनबरा में खेला जाना था। बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स की मैदान पर वापसी के लिए यूएई में हुए आईपीएल के दौरान ही महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया था। स्थगित की गई सीरीज की तारीख और स्थान के बारे में पुष्टि जल्द ही की जाएगी।