नई दिल्ली। भारतीय बधिर क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले डीआईसीसी क्रिकेट एकदिवसीय विश्व कप में शामिल होगी। यह विश्व कप 19 से 29 अक्टूबर 2021 तक खेला जाएगा। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के तहत आने वाली भारतीय टीम को बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी), दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है। डीआईसीसी ने भारतीय टीम के टी20 और एकदिवसीय में पूर्व के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह आमंत्रण दिया है। आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, ‘‘हम इस आमंत्रण से बेहद उत्साहित हैं और खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट को लेकर काफी खुश हैं। हमारी टीम पूर्व में आयोजित टूर्नामेंटों में अपनी क्षमता को साबित कर चुकी है। विश्व कप 2021 में खेलने का निमंत्रण हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है।