मेलबर्न । टीम इंडिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस दिया है। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ही आउट हो गयी। कप्तान आजिंक्य रहाणे ने 112 रन जबकि ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने 57 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे। इस प्रकार भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 131 रन की अहम बढ़त मिली है। इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरुआती पांच विकेट 95 रनों पर ही खो दिये। इससे पहले सुबह भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस तरह से तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रनों के अंदर अपने पांच विकेट खो दिये। जडेजा ने आज अपना टेस्ट क्रिकेट में 15वां अर्धशतक पूरा किया। जडेजा और रहाणे के बीच छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए।
उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने ही परिचित अंदाज में तलवार की तरह बल्ला घुमाया। निचले क्रम के अन्य बल्लेबाज अधिक देर नहीं टिक पाये। आर अश्विन ने 14 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से नाथन लियोन ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।