802 कार्यो की हुई शुरुआत, 21 हजार मजदूर जुटे काम पर
उमरिया । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण पंचायतों की अर्थव्यवस्था पर फोकस करते हुए प्रवासी मजदूरों के हाथों को काम देने के उद्देश्य से पंचायतों मे जल संरक्षण एवं संवर्धन कि दिशा मे पंचायतों के बढ़ते कदम जल संकट को मात देने की पूर्व की तैयारी में है। इस तैयारी मे करीब 21 हजार मजदूर काम पर जुटे है, आगामी दिनों मे जल की कमी न हो इस हेतु करीब 802 कार्यो को मंजूरी मिल चुकी है। इससे एक बात तो साफ है कि कोरोना से जहां एक ओर लोग जूझ रहे है वही पंचायतों मे जल संरक्षण के कार्य होना प्रकृति के अनुरूप है, जो गांव के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा।
इन कार्यों को मिली मंजूरी
करकेली जनपंद पंचायत अंतर्गत आने वाली लगभग सभी पंचायतों मे रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ हो चुके है। करकेली जनपंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के मांडावी ने बताया है कि सरकार और जिला प्रशासन के नेतृत्व पर पंचायतों मे मेढ़ बंधान, कपिलधारा कूप, प्रधानमंत्री आवास, तालाब निर्माण सहित जल को संरक्षित करने के लिए और लोगो को भटकना न पड़े इस हेतु मजदूरों को रोजगार से जोड़ा गया है। इस काम मे बाहरी जिलों से काम करके लौटे प्रवासी मजदूरों को भी काम पर लगाया गया है। आज गांव का वह हर नागरिक अपने गांव की आधार शिला को मजबूत करने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कदमताल कर रहा है, जिससे अपना गांव अपना रोजगार की एक नई तस्वीर सामने आ रही है।
करीब 25 हजार मजदूरों को मिलेगा काम
सीईओ श्री मंडावी ने बताया है कि करकेली जनपंद की करीब करीब सभी पंचायतों में हितग्राही मूलक कार्य करायें जा रहे है। जिसमे अभी तक 21753 मजदूरों के हाथों को काम मिला है। 802 कामों को मंजूरी मिली है। उन्होनें बताया है कि हमारी जनपंद अंतर्गत करीब तीन हजार मजदूर बाहर है, जिन्हें लाने का प्रयास सरकार कर ही रही है और वह जैसे ही अपने घरों मे आते है, चेकअप और 14 दिन के कोरोंनटाईन करने के बाद उन्हें काम पर लगाया जायेगा जिससे वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर के निर्देश पर नये मजदूरों का नया जाबकार्ड भी बनाया जा रहा है, जिसका लाभ वह सीधे तौर पर आने वाले समय मे ले सकेगें। इस दौरान अपने अकास्मिक निरीक्षण मे सीईओ श्री मंडावी ने ग्राम पंचायत उरदानी, तामन्नारा, माली, पठारी कला सहित कोहका 47 मे चल रहे कार्यो का जायजा किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपयंत्री, सभी सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक मौजूद रहे।