नई दिल्ली । हीरो आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में नौ जनवरी को कोलकाता में होगी। इसमें सुदेवा दिल्ली एफसी और मोहम्मडन एफसी के बीच पहला मैच होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने इसके कार्यक्रम की घोषणा की है। कोरोना महामारी के कारण लीग के सारे मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे। ये मैच विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन, कल्याणी म्युनिसिपल स्टेडियम और किशोर भारती क्रीडांगन में होंगे। पहले दिन टूर्नामेंट की नयी टीम सुदेवा का सामना मोहम्मडन एससी से होगा। इसके बाद राउंडग्लास पंजाब एफसी और एजल एफसी के बीच मैच होगा।