कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच
नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै ने ऑफिशली नई वरना लॉन्च कर दी। नई ह्यूंदै वरना चार वेरियंट लेवल और तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। 2020 ह्यूंदै वरना की कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने मार्च के आखिर में इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था और कार की कीमत से फीचर्स तक की डीटेल का खुलासा कर दिया था। नई वरना में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले कार का लुक अलग है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई कैस्केडिंग क्रोम ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा कार रिडिजाइन्ड फ्रंट बंपर, नए डायमंड-कट अलॉय वील्ज, नए आउट साइड रियर व्यू मिरर, सिल्वर डोर हैंडल, नए डिजाइन के एलईडी टेललैम्प, नए रियर बंपर और रिडिजाइन्ड बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) के साथ आई है।
वरना फेसलिफ्ट के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मॉडल के कैबिन का डिजाइन और लेआउट काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह है। इन मॉडल्स में ड्यूल-टोन ब्लैक-बेज इंटीरियर दिया गया है। नई ह्यूंदै वरना में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) फीचर दिए गए हैं। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10.67सीएम कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, आर्कमेज प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, ट्विन टिप मफलर डिजाइन, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और लगेज नेट और हुक जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, सीट हाइट अजस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं। कार में दी गई कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में अलग-अलग कैटिगरी के तहत 45 फीचर्स मिलते हैं।हालांकि, टर्बो वेरियंट में अपहोस्ट्री पर रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जैसा ग्रैंड आई10 नियोस और ह्यूंदै ऑरा में देखा जा चुका है। कार के सेंटर कंसोल और एसी वेंट्स की डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है।