कोरबा कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गुमिया में पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी से तंग आकर ग्रामीण ने सोते वक्त पत्नी पर हथौड़ा से जानलेवा हमला कर दिया और मृत जानकर वहां से भाग निकला। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गुमिया निवासी श्रीमती संतरा बाई के पुत्र ने 15 फरवरी को थाना आकर बताया था कि घर का एक दरवाजा अंदर से और दूसरा दरवाजा बाहर से ताला लगाकर बंद है। घर के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और ताला तोड़कर अंदर घुसे तो संतरा बाई का शव बिस्तर पर सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का जिक्र होने पर धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई। ज्ञात हुआ कि मृतका का पति घटना के बाद से गायब है। पतासाजी करने पर मालूम हुआ कि वह बिलासपुर जिले के सीपत गांव में है। एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि उरगा थाना में तलब कर पूछताछ करने पर पहले गुमराह करता रहा लेकिन बाद में अपराध स्वीकार कर बताया कि पत्नी के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़ा, वाद-विवाद होता था और शंका भी करता था। इसलिए सोते वक्त उस पर घन (हथौड़ा) से चेहरे पर वार कर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है