नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प का स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 बीएस6 महंगा हो गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,300 रुपये तक बढ़ा दी है। यह स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध है। डेस्टिनी 125 स्कूटर के स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत अब 65,310 रुपये और अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 68,100 रुपये हो गई है। बीएस6 डेस्टिनी 125 को 64,310 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया था। हीरो मोटोकॉर्प ने स्कूटर के बेस वेरियंट की कीमत में 1 हजार, जबकि टॉप वेरियंट की कीमत में 1,300 रुपये का इजाफा किया है।इसके पहले जब स्कूटर का बीएस6 मॉडल लांच हुआ था, तब बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 7 हजार रुपये बढ़ी थी। हीरो डेस्टिनी 125 सिंपल और अट्रैक्टिव लुक वाला स्कूटर है, जो कई फीचर्स से लैस है। स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, कंपनी की आई3एस टेक्नॉलाजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय वील्ज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर मिलते हैं।
स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 124.6 सीसी, एयर-कूल्ड,4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 वर्जन का माइलेज 11 प्रतिशत ज्यादा है।