पाप्यूलर कार पर मिल रहा 48 हजार तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली। कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन डिजायर के नए मॉडल पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को 48 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। मारुति डिजायर फेसलिफ्ट लॉकडाउन लागू होने के कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई थी। मारुति डिजायर पर मिल रहे 48 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स में अलग-अलग ऑफर शामिल हैं। इनमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है। मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई डिजायर के रियर बंपर की डिजाइन में भी हल्के बदलाव हुए हैं। कैबिन में मारुति सुजुकी का लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। नई डिजायर में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। इसमें 90 एचपी पावर वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में पहले मिलने वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के मुकाबले नए इंजन का पावर 7 एचपी ज्यादा है। नए इंजन के साथ भी 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2020 से डीजल मॉडल बंद कर दिए हैं। ऐसे में कंपनी की अन्य कारों की तरह डिजायर में भी डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं है। मार्केट में डिजायर की टक्कर होंडा अमेज, ह्यूंदै ऑरा, टाटा टिगोर और फॉर्ड एस्पायर जैसी कारों से है। बता दें कि लॉकडाउन नियमों में ढील के बाद देश में कार कंपनियों की डीलरशिप खुलनी शुरू हो गई हैं। अब कंपनियों की निगाह बिक्री को रफ्तार देने पर है, जिसके लिए वे कई तरह के ऑफर दे रही हैं।