दिल में छेद के बाद हुई थी सर्जरी, मैदान में लौटते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ठोका शतक

Updated on 21-10-2024 12:55 PM
नई दिल्ली: भारत को 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल की जिंदगी में उस वक्त उथल-पुथल मच गई थी, जब उन्हें अपने दिल में छोटा से छेद का पता चला था। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अंडर-23 हाई परफॉर्मेंस कैंप के दौरान नियमित स्कैन के दौरान ढुल के दिल में एक छोटा सा छेद पाया गया था। जुलाई में उनकी सर्जरी हुई और अब मैदान पर वापसी करते हुए उन्होंने जोरदार शतक जड़ दिया।

यश ढुल के शतक के बावजूद दिल्ली पिछड़ी

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन रविवार को यश ढुल ने पहली पारी में नाबाद 105 रन बनाए। तमिलनाडु के छह विकेट पर 674 रन के जवाब में दिल्ली की पहली पारी सिर्फ 266 रन पर ही सिमट गई। तमिलनाडु ने दिल्ली को फॉलोऑन खिलाया। इस बार भी यश ढुल से डैडी हंड्रेड की उम्मीद थी, लेकिन अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में वह सिर्फ छह गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए।

तमिलनाडु ने खड़ा किया था रनों का पहाड़

ढुल के अलावा विकेटकीपर प्रणव राजवंशी ने 40 रन बनाए जबकि सनत सांगवान (36) और हर्ष त्यागी (35) ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। तमिलनाडु के लिए मध्यम तेज गेंदबाज एम मोहम्मद (30 रन पर दो विकेट), वाशिंगटन सुंदर (42 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजापनीत सिंह (48 रन पर दो विकेट) ने मिलकर छह विकेट लिए। इससे पहले तमिलनाडु के लिए साई सुदर्शन ने 213, वाशिंगटन सुंदर ने 152 तो प्रदोष रंजन पॉल ने 117 रन की शतकीय पारी खेली थी।

यश ढुल का डॉमेस्टिक करियरयश ढुल ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 24 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट ए और 19 टी-20 मुकाबले खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 1620, लिस्ट ए में 588 और टी-20 में भी 588 रन है। यश ढुल आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में खेले गए 4 मैच में 16 रन बनाए हैं।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे दिल से खेला जाता है। भारत के लिए खेलने और जीतने वाले अपने चाहने वालों के बीच भगवान की तरह पूजे जाते…
 09 January 2025
नई दिल्ली: स्टीव स्मिथ श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। पैटरनिटी लीव और एड़ी की चोट के कारण पैट कमिंस इस दौरे पर टीम…
 09 January 2025
नई दिल्ली: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादीशुदा ज़िंदगी में खटपट की खबरें सुर्खियों में हैं। 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के बीच…
 09 January 2025
सिद्धार्थ चौधरी (नई दिल्ली): इसमें कोई शक नहीं कि सबकॉन्टिनेंट के क्रिकेटर्स में सलीम दुर्रानी सबसे ज्यादा हैंडसम थे। कुछ खिलाड़ियों की तरह वह फिल्मों में भी गए, लेकिन अभिनय उनके…
 09 January 2025
लेह: त्सेवांग चुसकित के अद्भुत पांच गोलों ने चांगला लामोस को हमस क्वीन्स पर 6-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम ने आइस हॉकी लीग सीजन 2 के महिला श्रेणी…
 09 January 2025
तिरुपति बालाजी : तिरुपति बालाजी मंदिर के पास10 दिनों के लिए भक्तों के लिए एक विशेष 'दर्शन' वैकुंठ द्वार सर्वदर्शनम के लिए टोकन वितरण के दौरान बुधवार रात को हुई भगदड़…
 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…