फोर्ट वर्थ। कोरोन महामारी के बाद अब गुरुवार से एक बार फिर गोल्फ मुकाबलों की वापसी होने जा रही है। चाल्र्स श्वाब चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट के जरिए पीजीए टूर की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ शीर्ष गोल्फर भाग ले रहे हैं। प्लेयर्स चैंपियनशिप के रद्द होने के बाद से ही पिछले तीन माह से ही गोल्फ प्रतियोगिताएं नहीं हुई हैं। गौरतलब है कि यह पहली बार ऐसा हुआ है जब इतने दिनों तक किसी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। फेडएक्स कप में अभी शीर्ष पर चल रहे सुंगजेई आइएम के अलावा विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखायी देंगे। पीजीए टूर आयुक्त जे मोनाहन ने खेल की दोबारा वापसी को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। कोरोना वायरस को लेकर इस टूर्नामेंट में पूरी सावधानी बरती जा रही है।खिलाडिय़ों का टूर्नामेंट के लिये यहां पहुंचने के तुरंत बाद परीक्षण भी किया गया है। इसके अलावा भाग लेने से पहले भी खिलाड़ियों की पूरी जांच होगी। इसके लिए स्थापित की गई एक विशेष इकाई कुछ घंटों में ही जांच के परिणाम दे देगी।