मुम्बई । लिटिल मास्टर के नाम से लोकप्रिय रहे सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे आजिंक्य रहाणे की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनका शतक इतिहास के सबसे अहम शतकों में रहेगा। इससे पहले गावस्कर ने कहा था कि रहाणे शांत नजर आते हैं पर वह आक्रामक कप्तान हैं। रहाणे का शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण शतकों में से एक बनने वाला है। रहाणे ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारी खेली और दिन भर विकट पर डटे रहे हालांकि तीसरे दिन वह रन आउट हो गये थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक लगाते हुए पहली इनिंग में 112 रन बनाए। गावस्कर ने कहा कि रहाणे की शानदार पारी ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे को संदेश दिया कि मेहमान सिर्फ गिरेंगे नहीं बल्कि वापसी भी करेंगे। गावस्कर ने कहा, मेरा मानना है कि यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे अहम शतकों में से एक होने वाला है। उन्होंने कहा, यह इसलिए क्योंकि यह चरित्र दिखा रहा है और विपक्ष को एक संदेश भेज रहा है कि पिछले गेम में 36 के लिए आउट होने वाली टीम एक बार फिर शानदार वापसी करेगी।