एमपी की रतलाम मंडी में लहसुन 71,171 रुपये और सोयाबीन 5,555 क्विंटल में बिका

Updated on 07-11-2024 03:20 PM
 रतलाम । दीपावली के 11 दिन के अवकाश के बाद बुधवार को कृषि उपज मंडियां खुलने पर परंपरानुसार मंडियों में मुहूर्त सौदे हुए। महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी (अनाज मंडी) में माताजी मंदिर में आरती की गई और पावर हाउस रोड स्थित पुरानी कृषि मंडी में स्थित कांटे वाले बाबा की दरगाह पर चादर शरीफ पेश कर खुशहाली व अच्छे कारोबार के लिए प्रार्थना की गई।

इसके बाद मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन का सौदा 5555 रुपये, गेहूं 5601 रुपये, प्याज 16751 रुपये व लहसुन 71171 रुपये क्विंटल रहा। हर वर्ष दीपावली के अवकाश के बाद लाभ पंचमी पर मंडियां खुलती है और उसी दिन मुहूर्त के सौदे होते हैं।


लहसुन का रेट


सैलाना रोड स्थित लहसुन मंडी में किसान शंकरसिंह पुत्र सज्जनसिंह निवासी ग्राम भटूनी का लहसुन श्री सांवरिया ट्रैडर्स फर्म के सतीश पाटीदार ने 71171 रुपये क्विंटल के भाव से खरीदा। महू रोड स्थित अनाज मंडी में सत्यनारायण पुत्र अंबाराम निवासी जड़वासाखुर्द का प्याज श्री केदार ट्रेडिंग कंपनी के सतीश पाटीदार ने 16751 रुपये क्विंटल के भाव से खरीदा।


गेहूं का रेट


गेहूं के मुहूत सौदे में अशरफ पुत्र हमीद खान निवासी सनावदा की उपज 5601 रुपये क्विंटल के भाव से हितेश एग्रो के संचालक हितेश पारख, हितेश मेहता ने खरीदी। सोयाबीन के सौदे में आयुष पुत्र विनोदी पाटीदार की सोयाबीन महेश कुमार रमेशचंद्र फर्म के द्वारिकाधीश धूत ने 5555 रुपये क्विटंल का भाव देकर उपज खरीदी।


व्यापारियों और किसानों का सम्मान


मुहूर्त के सौदे करने वाले व्यापारियों व किसानों का पुष्प माला पहनाकर व सांफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर व्यापारी मनोज जैन, सैयद मुख्तियार अली, रितेश बाफना, नीलेश बाफना, रविंद्र मुरलीवाला, हम्माल-तुलावटी संघ के सुरेंद्रसिंह भाटी, मंडी प्रांगण प्रभारी राजेंद्र व्यास सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, किसान, हम्माल, तुलावटी, मंडी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


उपमंडी नामली में दीपावली की छुट्टियां समाप्त होने के बाद लाभ पंचमी के अवसर पर उपज खरीदी का शुभारंभ किया गया। ग्राम कलोरीकला के किसान नारायणसिंह की सोयाबीन 7000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से माही ट्रेडर्स के व्यापारी ने खरीदी।


गेहूं 6666 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका


किसान दिलीपसिंह राजपूत की लहसुन महेश बाबूलाल फर्म के व्यापारी ने 34034 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी। इसी तरह किसान भारत लाल जाट के गेहूं 6666 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से माही ट्रेडर्स के व्यापारी ने खरीदे।


व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेणिक जैन ने मुहूर्त सौदे कार्यक्रम को समय पूर्व करने परनाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि स्थानीय मंडी प्रशासन ने जो समय निर्धारित किया था उस मुहूर्त के पूर्व ही नीलामी में बोली लगा दी गई। जिससे पर कई किसान और व्यापारी समय पर नहीं पहुंच पाए। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब मंडी में प्रतिदिन किसान अपनी उपज लेकर पहुंचने लगेंगे।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…