नई दिल्ली । शीर्ष भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा के साथ ही महान क्रिकेटर कपिल देव अगले महीने 11 जुलाई को यहां होने वाले चैरिटी गोल्फ मैच में खेलेंगे। इस मैच से एक करोड़ रुपये की राशि हासिल होने की उम्मीद है जो कोरोना महामारी से पीड़ितों की सहायत के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इस महामारी के दौरान दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाला यह प्रदर्शनी मैच भारत का पहला लाइव खेल टूर्नामेंट होगा जिसे देश की शीर्ष गोल्फ संस्थाओं का समर्थन मिल रहा है। भारतीय पेशेवर गोल्फर टूर (पीजीटीआई) ने इस चैरिटी मैच को समर्थन देने का फैसला किया है जो देश की मुख्य पेशेवर गोल्फ टूर का संचालन देखती है। गोल्फ उपकरणों के लिये कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत की सबसे बड़ी संस्था गोल्फ इंडस्ट्री संघ और गोल्फ कोर्स अधीक्षक एवं प्रबंधक संघ (जीसीएसएमएआई) ने भी इसे अपना समर्थन देने की बात कही है।