कोरबा ग्राम मनगांव लक्ष्मण नगर गेवरा बस्ती में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। व्यासपीठ से पंडित देवशरण दुबे ने शुक झांकी, कपिल चरित्र, वामन झांकी, प्रहलाद चरित्र, राम तथा कृष्ण जन्मोत्सव, गोवर्धन तथा रास झांकी की कथाओं का श्रोताओं को रसपान करा कर जीवन में भागवत के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बताया। सातवें दिन सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया। पंडित दुबे ने सुदामा एवं श्री कृष्ण के मित्रता के विषय में बताते हुए कहा कि अपने मित्र एवं सखा के साथ विश्वासघात एवं कपटतापूर्ण व्यवहार नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से दरिद्रता रूपी महान दु:ख का सामना करना पड़ता है जैसा सुदामा को करना पड़ा। कार्यक्रम मेेंं मुख्य यजमान जायसवाल परिवार के अलावा जिला शाखा प्रभारी डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, रोहित पटेल, जयप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (मन्नी), श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्रीमती रेवती पटेल, श्रीमती नीरा साहू, प्रफुल्ल साहू तथा आकांक्षा पांडेय सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।