पैरिस । फ्रांस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी कारण वह राष्ट्रीय टीम की नेशन लीग में स्वीडन और क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचेंप्स ने इस बात की पुष्टि की है। डेसचेंप्स ने बताया कि पोग्बा टीम का हिस्सा होने वाले थे लेकिन कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण वह अब टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
युवा इडुआर्डो कारनाविंगा उनका स्थान लेंगे। डेसचेंप्स ने कहा, पॉल पोग्बा खिलाड़ियों की सूची में रहने वाले थे। उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया और दुर्भाग्यवश वह पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, टॉटनेहम हॉट्सपर के टैंगी एनडोम्बेले को भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद टीम में जगह नहीं मिली है। एल इक्वीपे की रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस समय 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड में हैं।
यूनाइटेड ने एक बयान में कहा कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद पोग्बा के स्थान पर टीम में किसी और को शामिल किया जाएगा। क्लब में हर कोई पोग्बा के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता है। पोग्बा ने फ्रांस के लिए 69 मैच खेले हैं और 10 गोल किए हैं। वह 2018 में विश्व कप जीतने वाली फ्रांस टीम का हिस्सा थे।