ग्वालियर. एमआईटीएस कॉलेज का फिनिशिंग कोर्स 18 मई से शुरू हो रहा है। जिसमें स्टूडेंट्स को वर्तमान में बने हालातों से अवगत कराना और उसी हिसाब से तैयार किया जाएगा। संस्थान निदेशक ने बताया कोरोना वायरस के कारण ऑफलाइन क्लासेस का संचालन संभव नहीं है। इसलिए पांच हफ्ते का यह कोर्स डिजाइन किया गया है। इस कोर्स से संस्थान के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट भी जुड़ सकते हैं। कोर्स सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर एवं आईटी , कैमिकल, बायोटेक एवं अन्य संबंधित विभागों के स्टूडेंट कर सकते हैं।