ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना बेहतर ईलाज की दिशा में सशक्त कदम - टीएस सिंहदेव

Updated on 17-02-2021 08:21 PM

अम्बिकापुर, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में नवस्थापित ऑक्सीजन जरनेटर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह ऑक्सीजन प्लांट करीब दो करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से स्थपित हुआ है जिसमे 175 सिलेंडर प्रतिदिन 24×7 की उत्पादन क्षमता है। यह खुद ऑक्सीजन जनरेट करता है तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित नहीं होगी। यह यूनिट ऑटोमेशन एवं मैनुअल दोनों मोड में कार्य करेगा।

स्वास्थ्य  मंत्री श्री सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अत्यंत खुशी का दिन है कि बसंत पंचमी के अवसर पर मरीजों की सुविधा के लिए इस अस्पताल में  ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट समर्पित हुआ। अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना कोविड-19 के मरीजों के बेहतर इलाज की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने बहुत कुछ सिखाया और सोचने पर मजबूर किया कि स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को अब बेहतर करना ही होगा। ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट से हमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नही होगी तथा यह ऑक्सीजन सप्लाई में होने वाले खर्च माह में लगभग 10 लाख रुपए तथा साल में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये बचाएगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया था। आपात स्थिति वाले मरीजों के जीवन को बचाने के लिए ऑक्सीजन जीवनदायी साबित हुआ है। बेहतर गुणवत्ता तथा बेहतर कीमत में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का सपना साकार हुआ। समय के साथ इसकी महत्ता समझ में आएगी। यहाँ दो प्लांट लगे हैं जो एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं।

        स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सबसे पहले देश में केवल एक ही वायरोलॉजी लैब पुणे में हुआ करता था जो आज अंबिकापुर के जिला अस्पताल में स्थापित हो चुका है। वर्तमान में राज्य में 10 वायरोलॉजी लैब तथा देश मे लगभग 1 लाख 25 हजार वायरोलॉजी लैब स्थापित किए जा चुके हैं। सीमित संसाधनों के साथ बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। कोविड की चुनौतियों से निपटने तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के सकारात्मक परिणाम से स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के ऊपर मेरा विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने से ही हम लोगों को संतोष मिलेगा और उसी संतोष को पाने के लिए पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन समर्पित भाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज भवन निर्माण हेतु हाई कोर्ट में लंबित केस के निराकरण हेतु आवश्यक पहल की जा रही है। इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग में विभागीय पदोन्नति की पुरानी व्यवस्थाओं में परिवर्तन के लिए कार्य किया जा रहा है।

     इस अवसर पर  पार्षद शैलेन्द्र सोनी, जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…