नई दिल्ली । भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पिछले साल दुबई में अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच से सगाई का ऐलान करके साल 2020 का स्वागत किया था। पंड्या की ही तरह अब इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी सगाई करके साल 2021 का स्वागत किया है। ब्रॉड ने मॉडल, सिंगर मोली किंग के साथ एक जनवरी को सगाई की। इस कपल ने एक जैसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके सगाई की घोषणा की। ब्रॉड ने मोली किंग को किस करते हुए कि एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि 2021 की शुरुआत करने का सबसे सही तरीका।
मोली ने लिखा कि हजार बार हां, मैं अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं। नए साल की सबसे जादुई शुरुआत, स्टुअर्ट ब्रॉड आपके साथ आगे के साल बिताने का इंतजार नहीं कर सकती। इस कपल की पहली मुलाकात मार्च 2018 में हुई थी, मगर कुछ महीनों बाद ही अगस्त 2018 में वे अलग हो गए थे। पिछले साल फरवरी में ही वह फिर से साथ निकट आए।