दुबई । आईपीएल के 13
वें सत्र की शुरुआत 19
सितंबर से हो रही है। इसके लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी यहां पहुंच गये हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज के कारण इन टीमों के खिलाड़ी यहां नहीं पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के लिए 17
सितंबर को यूएई पहुंच सकते हैं। इंग्लैंड से दोनों टीमों के यूएई पहुंचने के बाद इन खिलाड़ियों को छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा और इस दौरान उनके तीन कोरोना टेस्ट होंगे। इसके बाद ही वे 24
सितंबर को अपनी अपनी टीमों से जुड़ सकते हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने पर क्वारंटीन समय में कोई भी राहत नहीं मिलेगी। इससे पहले कुछ फ्रेंचाइजियों ने मांग की थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले से ही जैव सुरक्षा घेरे (बायो बबल) में हैं और वह यूएई भी चार्टर्ड प्लेन से ही आएंगे। ऐसे में उनको नियमों में राहत दी जाए पर आईपीएल प्रबंधन ने इसे ठुकरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, एंड्रयू टाइ जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर शामिल हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, एडम जंपा और मोईन अली कुल चार खिलाड़ी इन दोनो टीमों के हैं। केकेआर में में पैट कमिंस, ऑयन मोर्गन, टॉम बेंथॉन, पंजाब में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, दिल्ली कैपिटल्स में मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी, सीएसके में जोश हेजलवुड, सैम कुरेन हैं शामिल हैं।