बिलासपुर । एसईसीएल प्रबंधन ने निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी है। प्रबंधन ने बताया कि एसईसीएल के निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा ने अपने सेवाकाल का 6 वर्ष 4 महिनों का सफल योगदान एसईसीएल के सफलता में दिया। इस दौरान उनके सफल मार्गदर्शन और अनुभवों का फायदा एसईसीएल को मिला है। इस बात को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
गरिमामय कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल प्रबंधन ने निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एन.झा को सेवा निवृत निवृत होने पर भावभीनी विदाई दी है। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल ए.पी. पण्डा कोलइण्डिया कोलकाता से विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। वहीं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक वित्त एस.एम. चैधरी, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना एस.के. पाल की व्यक्तिश: उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, सीएमओएआई, एससी/एसटी/ओबीसी और विप्स की सदस्याएँ, अधिकारी-कर्मचारी विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से डॉ.झा को सेवानिवृत के बाद नई पारी शुरू करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निदेशक कार्मिक डॉ. आर.एस. झा ने एसईसीएल के कार्यसंस्कृति की सराहना करते हुए एसईसीएल के सर्वांगीण प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि संघर्षों से ही व्यक्ति अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। अपने सेवाकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने विभिन्न अर्जित सफलताओं का जिक्र किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी सफलताओं का श्रेय एसईसीएल की मजबूत टीम को जाता है।
मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने कहा कि डॉ. आर.एस. झा अपने कठिन परिश्रम, रचनात्मकता, कार्यकुशलता, कार्यकलापों से आगे बढ़ते गए। हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। लगन, मेहनत, अपनी सटीक निर्णय क्षमता के बलबूते ही एसईसीएल जैसी प्रतिष्ठापूर्ण कोयला उत्पादक कम्पनी के निदेशक कार्मिक जैसे जिम्मेदारीपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ईश्वर से कामना है कि डॉ. आर.एस. झा सपरिवार सुखमय भविष्य को हासिल करें।
निदेशक तकनीकी संचालन श्री एम.के. प्रसाद ने कहा कि डॉ. झा विपरीत परिस्थतियों में भी अपने लक्ष्य को सरलता से हासिल कर लेते हैं। उनमें मानवीय दृष्टिकोण कूट-कूटकर भरा है। डॉ. झा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि एसईसीएल में चलायी रही कल्याणकारी काम कोलइण्डिया के लिए एक मिसाल है।
निदेशक वित्त श्री एस.एम. चौधरी ने कहा कि डॉ. आर.एस. झा की कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणास्पद हैं। निदेशक तकनीकी (योजना/ परियोजना) एस.के. पाल ने कहा कि डॉ. झा एक अच्छे एडमिनिस्ट्रेटर और नियम-कानून पर चलने वाले इंसान हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में निदेशक मण्डल ने डॉ. आर.एस. झा का शाल और श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर ’’मान-पत्र’’ का पठन प्रभात कुमार कुमार प्रबंधक सचिवीय/राजभाषा ने किया। निदेशक मण्डल ने डॉ. आर.एस. झा को भेंट किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग नेे संग्रहित फोटो एलबम और प्रेस कतरनों को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार कुमार प्रबंधक सचिवीय/राजभाषा ने किया।