कोरबाकोरबा से सटे मैनपाट में 9 हाथियों के दल ने 2 लोगों की जान ले ली. हाथियों ने दो पहाड़ी कोरवा बोधिराम और धनेश्वर को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना पर कापू वन परिक्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना मैनपाट सरगुजा वन परिक्षेत्र व धर्मजयगढ़ काकू वन परिक्षेत्र के बीच की है, जहां हाथियों ने दो पहाड़ी कोरवा को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों का झुंड दिन में कभी मैनपाट वन परिक्षेत्र में विचरण करता है, तो रात में कापू धर्मजयगढ़ वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर जाता है.