श्योपुर. जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधेड़ ने श्मशान घाट में पेड़ से लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है !
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रं. 05 निवासी राजू उर्फ भूरिया पुत्र टिल्लू बाल्मिक शाम को खाना खाने के बाद घर से निकला जो लौटकर वापस नहीं आया। नशे का आधी होने के कारण कई बार रात को घर पर नहीं आता था, इसलिए परिजनों ने उसकी तलाश नहीं की। सुबह 7 शमशान घाट के पास नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों ने उसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना के मिलने के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है