इंदौर, 30 दिसंबर । भोपाल में प्रदेश सरकार का उत्कृष्ट खेल अलंकरण समारोह हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर की छात्रा नित्यता जैन को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, खेल मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, खेल संचालक पवन जैन ने एकलव्य अवार्ड 2019 देकर सम्मान किया। उन्हें ट्राॅफी, सर्टिफिकेट और नकद पचास हजार रूपए दिए गए। नित्यता ने शतरंज मं आठ इंटरनेशनल मेडल, दो इंटरनेशनल फीडे चेस टाइटल, दो नेशनल स्कूल मेडल सहित स्टेट लेवल पर करीब पच्चीस गोल्ड मेडल जीते हैं।