लंदन । इंग्लैंड के शीर्ष फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने कहा है कि वे क्लब के साथ जुड़े रहने को लेकर मिस्र स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सलाह पर दबाव नहीं डालेंगे। इससे पहले यह खबरें आईं थीं कि सलाह क्लब छोड़ सकते हैं। एक साक्षात्कार के दौरान सलाह ने कहा था कि वह मशहूर फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड और बार्सिलोना को पसंद करते है जिसके बाद इंग्लैंड में उनके लिवरपूल को छोडऩे की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। इस फॉरवर्ड खिलाड़ी के क्लब को छोडऩे की ख़बरों को लेकर लिवरपूल के प्रबंधक जुरेन क्लॉप ने कहा कि इस समय लिवरपूल छोडऩे का एक ही कारण हो सकता है वो है मौसम। इसके अलावा कोई क्या कारण हो सकता है। उन्होंने कहा-लिवरपूल विश्व में सबसे बड़े फुटबॉल क्लब में से एक है। हम खिलाडिय़ों को अच्छा पैसा देते हैं। हमारे पास जबरदस्त प्रशंसकों के साथ शानदार फुटबॉल स्टेडियम हैं। हम किसी पर क्लब के साथ बने रहने के लिए कोई दबाव नहीं बना सकते। हम टीम में बदलाव करते है और खिलाडिय़ों को टीम में जोड़ते हैं पर अगर कोई क्लब को छोडऩा चाहता है तो उसे हम पकड़ कर नहीं रख सकते हैं।