खोल दें स्कूल...
भोपाल। लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने अब पालकों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए विभाग ने बाकायदा एक लिंक जारी की है, जिस पर सुझाव दिए जा सकते हैं। सुझाव के आधार पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति में स्कूलों में क्या-क्या बदलाव किए जाएं, जिससे बच्चे स्कूलों में वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें, इस पर काम किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर स्कूली शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बंद हुए स्कूलों को फिर से शुरू करने के लिए पालकों के साथ स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी, स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली सामाजिक संस्था और शिक्षाविदों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए जो लिंक जारी की गई है, उसमें सुझाव देने वाले का नाम, पता और मोबाइल नम्बर के साथ सुझाव मांगे हैं। सुझाव देने के लिए फीड किए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी के वेरिफिकेशन होने के बाद सुझाव लिए जाएंगे। एक मोबाइल नम्बर से एक बार ही सुझाव दर्ज होंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूली शिक्षा विभाग चाहता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद जो स्थितियां बदली हैं, उनमें सभी के सुझाव को शामिल करके उसके आधार पर ही दोबारा से स्कूल खोले जाएं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई माह से स्कूल खोले जा सकते हैं।