बैंक से 42 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में भोपाल में ईडी की छापामार कार्रवाई, दस्तावेज किए जब्त

Updated on 07-11-2024 01:50 PM
भोपाल। भोपाल की एक्सेल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 42 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को भोपाल में पांच स्थानों पर छापा मार कर तलाशी ली। टीम अरेरा कालोनी क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बीसी जैन के यहां सुबह पहुंची। अनियमितता की आरोपित कंपनी जैन की क्लाइंट थी।

चार साल पहले दर्ज हुआ था केस

जैन की चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी ने ही मामले का ऑडिट किया था। ईडी ने वर्ष 2020 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक एफआईआर के आधार पर कंपनी और उसके अधिकारियों के विरुद्ध मनी लान्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। वित्तीय गड़बड़ी और ऋण न चुकाने के आरोप में सीबीआई ने एक्सेल व्हीकल्स के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

वाहन निर्माण कंपनी के अधिकृत डीलर के रूप में काम करने वाली कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, कंपनी द्वारा 2014 में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंजूर किए गए 42 करोड़ रुपये के ऋण को चुकाने में विफल रहने पर मामला दर्ज किया गया था। कंपनी ने ऋण के लिए कई वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियों को गिरवी रखा था।

वर्ष 2017 में, कई डिमांड नोटिस के बाद कंपनी से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया की टीटी नगर शाखा से संपर्क किया और परिचालन को अस्थायी रूप से रोकने का अनुरोध किया। यही संपत्तियां कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण लेने के लिए भी बंधक कराई थीं। इस कारण कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से भी आपत्ति की गई।

दिनभर चली तलाशी

अब ईडी यह जांच कर रही है कि सीए के यहां से ऑडिट सही किया गया था या नहीं। जिन अन्य चार स्थानों पर छापा मारा गया है, उनमें एक्सेल व्हीकल्स प्रालि. कंपनी से जुड़े ठिकाने हैं। ईडी भोपाल की टीम बुधवार सुबह छह बजे ही सभी स्थानों पर पहुंच गई थी। देर शाम तक तलाशी पूरी हो गई है। कुछ दस्तावेज व डिजिटल स्टोरेज डिवाइसेस जब्त की गई हैं।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…