नहीं दिखेगा दिवाली का सबसे तगड़ा पटाखा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दुकानों पर रहेगी एसडीएम की नजर

Updated on 28-10-2024 11:59 AM
भोपाल: दिवाली जैसे जैसे नजदीक आ रही है, राजधानी भोपाल में पटाखों के बाजार रोशन होने लगे हैं। पर अप्रिय घटना और प्रदूषण को देखते हुए इस बार कई पटाखों पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए गए 1,000 से अधिक दुकानें धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर खुलेंगी।

लाइसेंसधारियों को सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं और सीरियल बम (सुतली बम) नहीं बेचे जा सकते।

राजधानी के इन इलाकों में खुलेंगी दुकानें


पटाखे फोड़ने से होने वाली ध्वनि की सीमा भी तय है। पिछले वर्षों में जिला प्रशासन ने चीनी पटाखों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया था। बिट्टन मार्केट, गोविंदपुरा, कोलार, बैरसिया और अन्य स्थानों पर दुकानें खुलेंगी।

तय हुए सुरक्षा मानक


जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कुछ मानक तय किए हैं, जिनका पालन हर विक्रेता को करना होगा। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। दुकानदारों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों और उनके द्वारा बेचे जा रहे पटाखों की किस्म पर नजर रखने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं।

अधिकारी करेंगे दुकानों का निरीक्षण


पुलिस, अग्निशमन विभाग और भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की एक टीम एसडीएम की निगरानी में दुकानों का निरीक्षण करेगी। पिछल दिन गुना में सुरक्षा मापदंडों में लापरवाही के कारण बड़ी घटना भी घट चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा ने संवाद किया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उनके प्रयासों को सराहा। पीएम…
 13 January 2025
शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी कार से तीन युवकों को टक्कर मारकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल…
 13 January 2025
सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' का प्रीमियर शो रखा गया। फिल्म में 1930 में अंग्रेजी हुकूमत…
 13 January 2025
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक बयान के विरोध में तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध में उतर गए हैं। भोपाल के भी सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से…
 13 January 2025
 भोपाल। मंत्रालय में भले ही पूरी तरह से ई-ऑफिस व्यवस्था अभी लागू न हो पाई है पर 31 जनवरी तक इसे विभागाध्यक्ष कार्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद 31…
 13 January 2025
भोपाल। कंटेंट क्रिएटर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वे प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। जनसंपर्क विभाग श्रेष्ठ सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को अलग-अलग श्रेणियों…
 13 January 2025
भाेपाल : भाजपा ने मध्य प्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में से दो जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के…
 13 January 2025
भोपाल। लाड़ली बहना योजना की 20 वीं किस्त जारी की कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों…