बिलासपुर । जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने बिल्हा तहसील के ग्राम धमनी में करीब 30 एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। इसकी सूचना पंजीयन विभाग को भी दी गई है।
बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी में करीब 30 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इन अवैध प्लाटिंग करने वालों ने बिलासपुर शहर समेत गांवों में भी सिर्फ 150 रुपए से 199 रुपए वर्गफीट की दर से स्मार्ट सिटी और विमानतल से 2 किमी की दूरी पर शानदार प्लाट देने का जगह-जगह बोर्ड लगवाए हैं। सिर्फ ग्राहकों को फंसाने के लिए, जबकि सच्चाई यह है कि 199 रुपए की दर वाली कोई प्लाट ही नहीं है और वैसे भी शहर और आसपास में न्यूनतम 500 रुपए की दर से कोई प्लाट नहीं मिल सकता। अवैध प्लाटिंग करने वाले लोग ग्राहकों को 250 से 300 रुपए का रेट बता 199 रुपए वाला प्लाट पूरा बिक जाने का बहाना बनाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर बिल्हा एसडीएम ने रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है।