भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें टूर्नामेंट से पहले ओडिशा एफसी ने गोलकीपर कमलजीत सिंह के साथ करार किया है। कमलजीत ने इससे पहले भी हैदराबाद एफसी की ओर से खेला हैं।कमलजीत कोच इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन में किंग्स कप, इंटरकांटिनेंटल कप और पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। कमलजीत ने कहा, ‘‘ मेरे में रुचि दिखाने के लिए मैं क्लब प्रबंधन का आभारी हूं। मैं ओडिशा की ओर से खेलने को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं टीम के प्रदर्शन में अपनी तय भूमिका का सही से निर्वाहन कर पाउंगा।’’गौरतलब है कि आईएसएल में एफसी पुणे सिटी की ओर से खेलने से पहले कमलजीत स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा और मिनर्वा पंजाब एफसी का हिस्सा भी रहे हैं।