बिलासपुर-नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन में दो सीएसपी पदस्थ हो गए हैं,इस अजीबोगरीब स्थिति को देखते हुए पुलिस कप्तान ने उनके बीच नए सिरे से कार्य विभाजन किया है,अब नए आदेश के तहत दोनों सीएसपी आपस में मिलकर थानों की जिम्मेदारी संभालेंगे
ज्ञात हो कि हाल ही में राज्य शासन ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है,इसके तहत सिविल लाइन सीएसपी आरएन यादव को आइजी आफिस में पदस्थ किया गया है। जबकि, उनकी जगह आइजी आफिस में पदस्थ डीएसपी स्नेहिल साहू को सिविल लाइन सीएसपी की जिम्मेदारी दी गई है
मालूम हो कि दरअसल, शासन ने उक्त स्थानांतरण आदेश के तहत मात्र दो अफसरों के जगह की अदलाबदली की है। सीएसपी यादव की सेवानिवृत्ति को अब महज तीन माह बचे हैं,ऐसे में उनके आइजी आफिस जाने का मन नहीं है।