रायपुर सोमवार की रात खम्हारडीह इलाके में एक सूटकेस से 20 साल के जतिन राय नाम के युवक की लाश मिली थी। पुलिस इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले प्रदीप नायक, सुजीत तांडी और केवी दिवाकर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाहर जाने के बात कहकर 9 फरवरी को आरोपी प्रदीप ने जतिन को बुलाया था। उसने कहा था कि अपने साथ एक बड़ा ट्रॉली बैग लेकर आना। जतिन ने अपनी मां से बैग मांगा, उन्होंने बैग देने से इनकार कर दिया। उधर, आरोपी बार-बार उसे कॉल कर बुला रहे थे।
जतिन ने कुछ देर बाद अपने पड़ोसी अभय से एक बड़ा सूटकेस लिया और प्रदीप से मिलने के लिए निकला। प्रदीप के बताए स्थान पर पहुंचने के बाद 20 हजार रुपए लौटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर जतिन की लगा दबाकर हत्या कर दी। फिर उसके लाश को उसी सूटकेस में भर दिया जिसे लेकर वह पहुंचा था। इसके बाद आरोपी जतिन का स्कूटर लेकर खम्हारडीह गए और चंडीनगर में सुनसान इलाके के कुएं में लाश भरे बैग को फेंककर भाग गए।