इन्दौर। आज विश्व नर्सेस डे पर वैश्विक कोरोना वायरस के विरुद्ध सेवारत प्रथम मोर्चे पर नर्सेस का लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
आज मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ. ज्योति बिन्दल की उपस्थिति में लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सेंगर के नेतृत्व में 15 स्टाफ मेल एवं फिमेल नर्सेस का सभी नर्सेस के प्रतिनिधियों के रूप में शाल, मोतियो की माला व लायस क्लब्स इंटरनेशनल के एप्रीशेषन सर्टीफिकेट से सम्मान किया गया। लायन अजय सेंगर ने इस अवसर पर कहा कि आप सब पर हमें गर्व है। आप हमारी रक्षा के लिये कोरोना के विरुद्ध पहले मोर्चे पर एक लड़ाकू के रूप मे लड़ रहे हैं। हम लायंस क्लब इंटरनेशनल की ओर से आपका सम्मान करते है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. सुमित शुक्ला, केबिनेट सचिव प्रदीप काबरा, रीजन चेयरपर्सन चन्द कुमार चौहान, यूनिक क्लब के प्रेसीडेंट गोपाल गोयल व हैप्पी कपल के प्रेसीडेंट लायन अतुल खरे उपस्थित थे।