कोरबासाउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में हुए गोली कांड को लेकर पुलिस ने प्रारंभिक जांच और मिली सूचनाओ के आधार पर बताया कि डीजल चोरो के गिरोह पर सीआईएसएफ की गस्ती टीम ने गोली चलाई थी। यहां की सरकंडा पुलिस को घायल ग्रामीण के द्वारा दिए गए बयान के बाद यह स्पष्ट हो गई कि वह अपना मवेशी खोजने नहीं बल्कि अपने साथियों के साथ खदान में डीजल चोरी करने एक वाहन से घुसे थे।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात को गेवरा कोयला खदान में गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन के आने पर सीआईएसएफ की क्यू आर टी टीम ने वाहन रोकने कहा। इसके बाद वाहन चालक ने सीआईएसएफ की बोलेरो वाहन को टक्कर मारकर भागने लगे। इसके बाद संदिग्ध वाहन को पकडऩे के लिए सीआईएसएफ के द्वारा फायरिंग की गयी। इस दौरान वाहन में सवार कुछ लोग जंगल के रास्ते भाग निकले।पर एक आदमी गोली लगने से घायल हो गया जिसे बाद में अपोलो अस्पताल बिलासपुर इलाज के लिए भेजा गया
सरकंडा पुलिस के द्वारा सालिकराम से लिए बयान के अनुसार शुक्रवार की रात को वो अपने साथियों के साथ खदान में डीजल चोरी करने वाहन लेकर घुसा था। इस दौरान सीआईएसएफ ने उनके वाहन को रुकवाया तो वे नहीं रुके फिर सीआईएसएफ ने गोली चलाई। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी।
इस कथन से यह स्पष्ट हो गया कि डीजल चोर गिरोह मवेशी खोजने की बात सामने ला कर सीआईएसएफ की कार्यवाही को गलत बता रहे थे। दीपका पुलिस ने अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 186, 363, 447, 427, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। सीआईएसएफ निरीक्षक ने मामले की दीपक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।