रायपुर, । जिले के बड़े कनेरा निवेष क्षेत्र के लिए वर्तमान भूमि उपयोग संबंधी मानचित्र एवं रजिस्टरों को छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेष अधिनियम 1973 (क्रमांक 23 सन् 1973) की धारा 15 की उपधारा (1) के अधीन 28 जनवरी 2021 से प्रदर्षनी स्थल ग्राम पंचायत भवन बड़े कनेरा तथा कार्यालय उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेष संयुक्त जिला कार्यालय द्वितीय तल कमरा नम्बर एस-31 जगदलपुर में छत्तीसगढ़ राजपत्र सूचना के प्रकाषन की तारीख से 30 दिन की समयावधि हेतु कार्यालीन दिवसों में आम नागरीकों के लिए अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
बडे कनेरा निवेष क्षेत्र के आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे प्रदर्षनी स्थल पर अपनी स्वामित्व की भूमि का वर्तमान भूमि उपयोग जांच करे यदि उसमें किसी प्रकार की आपत्ति एवं सुझाव हो तो निर्धारित समय सीमा के अंदर लिखित में अपनी आपत्ति एवं सुझाव प्रदर्षनी स्थल या उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेष कार्यालय जगदलपुर को प्रेषित कर सकते हैं। प्राप्त होने वाली आपत्ति एवं सुझाव पर उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेष जगदलपुर द्वारा विचार किया जाएगा।