चेन्नई । इंडियन
प्रीमियर लीग (आईपीएल)
शुरु होने के
ठीक पहले चेन्नै सुपर किंग्स
(सीएसके) ने अपने
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
की एक तस्वीर
सोशल मीडिया पर
साझा की है।
इसमें धोनी को
'शेर राजा' बताया
गया है। भारत
में कोरोना महामारी
के बढ़ते मामलों
को देखते हुए
आईपीएल का यह
सत्र यूएई में
खेला जाएगा। लीग
शुरु होने के
पहले ही सीएसके
टीम के दो
प्रमुख खिलाड़ी सुरेश रैना
और हरभजन सिंह
इस लीग से
हट गये हैं।
ऐसे में टीम
को संभालने की
जिम्मेदारी धोनी पर
ही है।
टीम का अभ्यास सत्र भी शुरु हो गया है। टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार शाम को यूएई में पहली बार अभ्यास किया। इस सत्र से पहले टीम ने कप्तान धोनी की भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए सीएसके टीम ने लिखा, 'हमारे लॉयन किंग पहले दिन अभ्यास के लिए पूरी तरह तैयार एक ऐसी मुस्कान के साथ जो टूटे दिलों को जोड़ दे।' सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जैसे ही यह तस्वीर साझा की, प्रशंसकों ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए संदेश भेजने शुरु कर दिये।