कोरबा कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आरपी नगर फेस-१ में विवाह के अवसर पर आयोजित रिशेप्सन कार्यक्रम में मेहमानों के द्वारा दिए गए नगद व जेवरातों के उपहार से भरा बैग किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। जय मीरा उद्यान में हुई इस वारदात की सूचना पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आरपी नगर फेस-1 में जय मीरा उद्यान है जहां शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रम होते हैं। टीपी नगर आईसीसी काम्पलेक्स निवासी दीपका में सिटी डेंटल के संचालक इम्तियाज खान पिता मो. युनूस 31 वर्ष के विवाह अवसर पर 16 फरवरी को जय मीरा उद्यान में रिशेप्सन का कार्यक्रम रखा गया था। यहां मेहमानों की आवाजाही लगी हुई थी। स्टेज पर इम्तियाज की मां गुलशैरा खान मौजूद थी व मेहमानों के द्वारा दिए गए नगदी एवं सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी का पायल व अन्य को लाल रंग के बैग में रखी थी। मेहमानों के स्वागत व उनके साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी में व्यस्त रहने के दौरान रात करीब 11 बजे इस लाल रंग के बैग को किसी ने चोरी कर लिया। लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमती उपहार इस बैग में रखे गए थे। चोरी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।