कोलकाता। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से मैदार से दूर रहने के कारण खिलाड़ी भी मानसिक तनाव का अनुभव कर रहे हैं। इसको देखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने महिला खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए योग का आयोजन किया है। कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘योग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है यह विज्ञान और परंपरा का ही एक अनूठा मिश्रण है। हमारा लगातार प्रयास यह है कि खिलाड़ी प्रेरित और फिट रहें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर खेले शुरू नहीं होने के बावजूद कैब खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए सजग है और इसी लिए यह सत्र मौजूदा प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है।’’ इस कार्यक्रम का आयोजन योग प्रशिक्षक सुमन भट ने किया। सुमन ने कहा, ‘‘इससे खिलाड़ियों में लचीलापन बढ़ता है और तनाव से भी उन्हें राहत मदद मिलती है। हमारा लक्ष्य इस कठिन समय में सभी की फिटनेस बनाये रखना है। ’’