मेलबर्न । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह भारतीय टीम के इस साल के अंत में होने वाले दौरे के साथ ही बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बायो-बबल (जैव रूप से सुरक्षित) वातावरण तैयार करेगा। माना जा रहा है कि सीए ने कई अरब रूपये के अपने प्रसारण सौदे को बचाने के लिए यह घोषणा की है। इसका अनुमानित खर्च 30 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.60 अरब रूपये) है। भारतीय टीम को इस साल के अंत में चार टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
इससे पहले हाल ही में प्रसारणकर्ता चैनल सेवेन ने सीए पर बिग बैश लीग को वरीयता नहीं देने का आरोप लगाते हुए 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 16 अरब रूपये) के करार से हटने की बात कही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ करार से हटने की प्रसारणकर्ता की धमकी के बाद सीए इन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंटों को संक्रमण (कोविड-19 महामारी) से बचाने के लिए बायो-बबल बनाने को लेकर गंभीर हुआ है।’’ इसका यह भी कारण है कि पहले से ही आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे सीए को कोरोना महामारी के कारण खेल नहीं होने से काफी नुकसान हुआ है और उसके लिए भारतीय टीम का दौरा बेहद अहम है।