बीएस6 बजाज प्लैटिना 100 दो वेरियंट में उपलब्ध
नई दिल्ली। बाइक बनाने वाली पॉप्युलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी प्लैटिना 100 का बीएस6 मॉडल प्रस्तुत कर दिया है। यह बाइक बजाज प्लैटिना 100 दो वेरियंट- किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है। बजाज प्लैटिना के अपडेटेड मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड 102सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7बीएचपी की पावर और 8.34 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इनकी कीमत क्रमश: 47,763 रुपये और 55,546 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बीएस6 इंजन के अलावा बजाज ने इस बाइक में हल्का कॉस्मेटिक अपडेट भी किया है। बाइक के कलर्ड काउल को टिंटेड विंडस्क्रीन से रिप्लेस कर दिया गया है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एलईडी डीआरएल को हल्का सा हेडलैम्प की ओर झुकाया गया है। अपडेटेड बाइक में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट दी गई है। ऐसी ही सीट प्लैटिना 110 एच गियर के साथ भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड प्लैटिना में दिया गया एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड बाइक के राइडिंग कम्फर्ट को और बेहतर बनाते हैं। प्लैटिना के फ्रंट में 130 एमएम ड्रम और रियर में 110 एमएम ड्रम ब्रेक हैं। बाइक सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। बाइक के किक स्टार्ट वेरियंट का वजन (कर्ब वेट) 116 किलोग्राम और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का वजन 117.5 किलोग्राम है। प्लैटिना 100 दो कलर ऑप्शन- रेड और ब्लैक में उपलब्ध है। अपडेटेड बाइक के डायमेंशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले की तरह यह 2003 एमएम लंबी, 713एमएम चौड़ी और 1100एमएम ऊंची है। बाइक का वीलबेस 1255 एमएम और सीट हाइट 804एमएम है। प्लैटिना 100 का ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम है।