-बीएस4 वर्जन में यह कार आती थी डीजल इंजन ऑप्शन में
नई दिल्ली। बीएस4 वर्जन में होंडा जैज कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती थी, जो अब बंद होने वाली है। बीएस6 होंडा जैज सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक का मौजूदा मॉडल साल 2015 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। ये दोनों इंजन बीएस6 वर्जन में होंडा अमेज में उपलब्ध हैं। मगर होंडा जैज को कंपनी सिर्फ बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया अपनी पावरट्रेन स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है।
2019-20 में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में करीब 80 पर्सेंट पेट्रोल और 20 पर्सेंट डीजल कारें थी। हालांकि, यह ट्रेंड हर सेगमेंट में अलग-अलग रहा। इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया है कि वह बीएस6 लाइन-अप में ग्राहकों की पसंद के अनुसार स्पेसिफिक सेगमेंट में डीजल मॉडल ऑफर करेगी। होंडा की 4-मीटर से छोटी तीन कारें- डब्ल्यू आर-वी, अमेझ और जैज आती हैं। कंपनी ने कहा है कि इनमें डब्ल्यूआर-वी और अमेज के डीजल मॉडल की डिमांड अच्छी रही है, इसलिए इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में पेश किया जा रहा है। वहीं, जैज के खरीदार पेट्रोल मॉडल बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। अपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। होंडा ने बीएस6 जैज का टीजर लॉकडाउन से पहले ही जारी किया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। बीएस6 होंडा जैज की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा। इस कार को फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे। बीएस6 जैज में एलईडी हेडलाइट्स मिलने की उम्मीद है।