पोर्ट ऑफ स्पेन । वेस्टइंडीज के अनुभवी क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं। ऑलराउंडर ब्रावो ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स की ओर से सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रकीम कार्नवॉल को आउट करने के साथ ही यह अहम उपलब्धि हासिल की है। ट्रिनिबागो ने वर्षा बाधित यह मैच छह विकेट से जीता।
ब्रावो ने 459 टी20 मैचों में 501 विकेट हासिल किये हैं और यहां तक किसी अन्य गेंदबाज का पहुंचना कठिन लग रहा है। ब्रावो के बाद टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं मलिंगा के नाम पर 390 विकेट हैं। उनके बाद सुनील नारायण 383, इमरान ताहिर 374, सोहेल तनवीर 356 और शाकिब अल हसन 354 विकेट हैं। ब्रावो ने वेस्टइंडीज की ओर से 40 टेस्ट, 164 एकदिवसीय और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।