मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के कुछ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अभी वह कुछ नहीं कह सकते। वहीं कहा जा रहा है की टीम के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बीसीसीआई की भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इसमें दीपक चाहर, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के अलावा सहयोगी स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं।
बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वह फिलहाल सीएसके के हालातों पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं हालांकि बीसीसीआई की हालात पर पूरी नजर है और टूर्नामेंट अपने तय समय पर ही आयोजित किये जाने के पूरे प्रयास किये जाएंगे।
गांगुली ने कहा, 'मैं सीएसके की स्थिति पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकता हूं। हम यह देखेंगे कि क्या तय कार्यक्रम पर खेल शुरू किये जा सकते हैं या नहीं। मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल का आयोजन बेहतर तरीके से हो। टूर्नामेंट के लिए हमारे पास लंबा शेड्यूल है और मैं उम्मीद करता हूं कि सबकुछ बेहतर ढंग से होगा।'
तय कार्यक्रम के अनुसार इस लीग का शुरुआती मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच ही 19 सितंबर को खेला जाना है जिसपर अब संशय छा गया है। ऐसे में अब बीसीसीआई और आईपीएल प्रबंधन को देखना होगा कि क्या चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम इन हालातों में यहा मैच खेल पाएगी या नहीं।