कोरबा पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे राष्ट्र से सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में रक्तदान करने का आह्वान किया था और उसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान पर प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश पर कोरबा भाजयुमो की टीम ने बड़ी संख्या में बिलासा ब्लड बैंक में रक्तदान किया। कोरबा जिला भाजयुमो के अध्यक्ष चिंटू राजपाल एवं महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज पश्चिम बंगाल के शहीद भौमिक दुलाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आज जिला भाजयुमो द्वारा लगभग 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित टमकोरिया, जिलाध्यक्ष चिंटू राज्यपाल, महामंत्री नरेंद्र देवांगन, नवनीत शुक्ला, विकेश झा, सुजीत सिंह, रवि साहू, नवीन साहू, संजय मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित थे।