बेंगलुरु । बायोकॉन लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत घटकर 123 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उसका बायोलॉजिकल कारोबार प्रभावित होने से यह कमी आई। बेंगलुरु स्थित बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी आय इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी की आय 15 प्रतिशत की बढ़कर 6,529 करोड़ रुपए रही, जबकि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ चार प्रतिशत बढ़कर 760 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण बॉयोलॉजिकल कारोबार प्रभावित होने से आय में छह प्रतिशत की वृद्धि ही हो सकी।