ग्वालियर. जिले के चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम घरसौंदी-छीमक के बीच ग्राम पैरा की पुलिया के पास
एक तेज रफ्तार में जा रहे टाटा मैजिक लोडिंग वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए सामने आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवकों में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों 108 एंबुलेंस को सूचित किया। परंतु 108 एंबुलेंस के काफी देर तक नहीं पहुंच पाने के कारण परिजन प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए ग्वालियर ले जा रहे थे। परंतु युवक ने ग्वालियर पहुंचने से पहले ही अपना दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है
जानकारी के अनुसार ग्राम इटायल निवासी रामसिंह बाथम अपने साथी संतराम बाथम के साथ
बीते रोज बाइक से ग्वालियर से सब्जी लेकर आ रहा था।
ग्राम घरसौंदी-छींमक के बीच स्थित ग्राम पैरा की पुलिया के पास तेज रफ्तार में आ रही टाटा मैजिक लोडिंग वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार राम सिंह बाथम गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि संतराम भी चोटिल हो गया। घायल संतराम ने परिजनों को घटना की जानकारी और मदद के लिए 108 एंबुलेंस को सूचित किया। घटना की जानकारी लगते ही घायल के परिजन मौके पर पहुंच गए, परंतु काफी देर तक एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी। युवक को तड़पता हुआ देखकर परिजनों से अस्पताल के प्राइवेट एंबुलेंस को बुलवाया और इलाज के लिए रामसिंह को ग्वालियर ले जा रहे थे। तभी ग्वालियर पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया।