कोरबा जिले क्षेत्र के एसईसीएल कर्मियों की छुट्टी में बदलाव किये जाने और मानकीकरण बैठक की मिनट्स में छेड़छाड़ प्रबंधन द्वारा किये जाने का आरोप भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य सुरेंद्र पांडेय ने नारजगी जताई है, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों मानकीकरण कमेटी बैठक हुई थी, इस बैठक में छुट्टी के बारे में विचार विमर्श किया गया था, भारतीय मजदूर संघ द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे, इन सुझाव में कोयला प्रबंधन ने मिनट्स के साथ छेड़छाड़ की है. इस सम्बन्ध में जेबीसीसीआइ सदस्य व अखिल भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामनंत्री सुधीर घुरड़े ने चेयरमैन और डीपी को पत्र लिखकर नारजगी जताई है, इस संबंध में श्री पांडेय ने आईएनएन-24 को बताया है कि कोल इंडिया की सहायक कंपनियों में कर्मचारी की छुट्टी को लेकर विचार विमर्श किया गया था, लेकिन जो सरकुलर जारी किया गया वह गलत है।
प्रबंधन का यह कथन सही नहीं है कि की हॉलीडे को भी रनिग छुट्टी में जोड़ा जाए। कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में छुट्टियां अवकाश को लागू करने का तरीका अलग-अलग है। एक कंपनी एक नियम लागू करने की बात उठी थी। लेकिन जो पत्र जारी किया गया है उसमें हॉलीडे को भी रनिग समय के छुट्टी में शामिल कर दिया गया है जो गलत है।