ब्रिस्बेन । टेनिस
की विश्व की
शीर्ष खिलाड़ी ऐश
बार्टी कोरोना महामारी के
प्रकोप के कारण
यात्रा असुविधाओं के चलते
फ्रेंच ओपन टेनिस
टूर्नामेंट में अपने
खिताब का बचाव
करने के लिये
नहीं उतरेंगी। बार्टी
ने इससे पहले
न्यूयार्क में चल
रहे यूएस ओपन
से भी हटने
का फैसला किया
था। उन्होंने अब
रोम में 14 सितंबर
से शुरू होने
वाले एक टूर्नामेंट
और फिर 27 सितंबर
से 10 अक्टूबर तक
खेले जाने वाले
फ्रेंच ओपन में
भी भाग नहीं
लेने का फैसला
किया है। पिछले
साल रोलां गैरां
में खिताब जीतने
वाली बार्टी ने
मंगलवार को जारी
बयान में कहा,
‘पिछले साल का
फ्रेंच ओपन मेरे
करियर का सबसे
खास टूर्नामेंट था
इसलिए मैंने यह
फैसला हल्के से
नहीं लिया। मैं
खिलाड़ियों और फ्रांसीसी
महासंघ को सफल
टूर्नामेंट के लिये
शुभकामना देती हूं।’
फ्रेंच ओपन के
आयोजकों ने कहा
है कि वह
टूर्नामेंट में दर्शकों
को आने की
अनुमति देंगे जबकि फ्रांस
में कोरोना वायरस
के मामले लगातार
बढ़ रहे हैं।
बार्टी ने इसके
बाद ही टूर्नामेंट
से हटने की
घोषणा की।