मैड्रिड । स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सीलोना ने कहा है कि जब तक अनुबंध पूरा नहीं हो जाता तब तक लियोनन मेसी को उसी साथ रहना होगा। साथ ही कहा कि अगर मेसी तकतरफा रुप से अनुबंध तोड़ते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। स्थानीय मीडिया के अनुसार मेसी ने क्लब छोड़ने के लिए पत्र लिखने के बाद संपर्क का भी प्रयास किया पर क्लब ने कहा कि वह उनसे इस बारे में कोई बात नहीं करेगा।
मेसी ने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के अंत में क्लब छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके अनुबंध में इस तरह का प्रावधान है हालांकि क्लब का कहना है कि ऐसे प्रावधान की अवधि समाप्त हो गयी है। साथ ही कहा कि अगर मेसी क्लब छोड़ने पर अड़ जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दो दशक से टीम के साथ बने हुए मेसी का क्लब के साथ करार अगले साल जून 2021 तक का है जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान भी है। उसी को देखते हुए मेसी किसी और टीम से जुड़ना चाहते हैं।